स्पोर्ट्स

शतक से चूके डीविलियर्स, यूएई के सामने 342 का लक्ष्य

Farhaan-Behardien-Vernonवेलिंगटन : कप्तान एबी डीविलियर्स की शानदार 99 रनों की पारी और फरहान बेहार्डियन (64) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को खेले गये विश्वकप पूल-बी मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ छह विकेट खोकर 341 रन बना दिये। धुरंधर बल्लेबाज डीविलियर्स अपने करियर का 21वां शतक बनाने से चूक गये और 99 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गये। वहीं डेविड मिलर भी अपने अर्धशतक से मात्र एक रन से चूक गये और 49 के स्कोर पर आउट हुये। हालांकि बेहार्डियन ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ते हुये 64 रनों का योगदान दिया। टॉस जीतकर यूएई ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और विपक्षी टीम का पहला विकेट मात्र 17 रनों के स्कोर पर चटका दिया। ओपनर हाशिम अमला 12 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद नवीद का शिकार बने और अमजद अली को कैच थमाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और रिली रोसूये ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन डी कॉक ज्यादा देर साथ नहीं निभा सके और 26 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये।
डी कॉक ने अब तक विश्वकप में खेली छह पारियों के दौरान 8.8 की औसत से मात्र 53 रन बनाये हैं जिसमें सर्वाधिक यूएई के खिलाफ 26 रन हैं। डी कॉक के आउट होने के बाद कप्तान डीविलियर्स ने रोसूये के साथ पारी को संभाला लेकिन रोसूये अपने अर्धशतक से चूक गये और मोहम्मद तौकीर की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे। उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया जिसमें आठ चौकों की मदद से 43 रन बनाये। रोसूये के पवेलियन लौटने के बाद डीविलियर्स और मिलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिये पारी की सर्वाधिक 108 रनों की साझेदारी निभायी और टीम का स्कोर 204 पर पहुंचा दिया। मिलर अपने अर्धशतक से मात्र एक रन से चूक गये और 48 गेंदों में दो चौकों की मदद से 49 रन बनाकर मोहम्मद नवेद का दूसरा शिकार बने। इसके बाद डीविलियर्स ने जेपी डूमिनी के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 43वें ओवर में वह एक गलत शॉट लगाते समय कामरान शहजाद का शिकार बने और अमजद जावेद को कैच थमा बैठे। अपने शतक से मात्र एक रन से चूके डीविलियर्स ने 82 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े।

Related Articles

Back to top button