फीचर्ड

शिअद नेता के फार्म हाउस पर 2 युवकों को तलवारों से काटा

2015_12image_08_08_338070075rape8_1449859102-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
अबोहरः शराब के बड़े कारोबारी शिव लाल बीज का डोडा शैली के फार्म हाऊस पर आज पुरानी रंजिश के चलते एक ग्रुप ने दूसरे ग्रुप पर तेजधार हथियारों से हमला करते एक व्यक्ति की बुरी तरह काट कर हत्या कर दी जबकि दूसरे को घायल कर दिया जो अमृतसर के एक निजी हस्पताल में जिंदगी अौर मौत की लड़ाई लड़ रहा है। थाना सीटी -2 में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था जिसके राज़ीनामे को लेकर भीम टांक ग्रुप की हैरी ग्रुप के साथ मीटिंग हो रही थी। जिस दौरान पहले से ही तैयार होकर आए हैरी ग्रुप ने भीम टांक तथा उसके साथी जंटा लहौरिया पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने भीम टांक की दोनों टांगें और दोनों बाज़ूएं धड़ से अलग कर दीं जबकि जंटा लहौरिया की एक बाज़ू काट दी।एस.एस.पी. फाजिल्का इंद्र मोहन सिंह भट्टी ने बताया कि रंजिशन विवाद हुअा। भीम टांक की मौत की खबर फैलते ही देर शाम अबोहर में एक समुदाय के लाेग इकट्ठे होकर सड़कों पर उतर आए। तलवारें-डंडे लेकर उपद्रव शुरू कर दिया। जबरन दुकानें बंद कराईं गईं। कई जगह तोड़-फोड़ की। भीड़ ने शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया। साढ़े आठ बजे तक अबोहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। एसपी हरजीत सिंह ने बताया कि 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अज्ञात लोगों पर हत्या, इरादा-ए-कत्ल का केस भी दर्ज कर लिया गया है।दोनों युवक भीम और गुरजंट उर्फ जंटा, शिवलाल डोडा के शराब कारोबार से जुड़े थे। कुछ समय पहले वहीं के एक दूसरे शराब कारोबारी गुट के साथ उनकी रंजिश हो गई। इसी दरमियान 3 दिसंबर को थाना सिटी में एक महिला ने भीम और जंटा के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया। हालांकि, पुलिस सबूत न मिलने की बात कहकर अब तक कार्रवाई से बचती रही है। शुक्रवार को भीम और जंटा के विरोधी गुट ने उन्हें समझौते के लिए डोडा के फार्महाउस पर बुलाया। समझौता किस बात के लिए था, इसका खुलासा घायल जंटा के होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा। शिवलाल डोडा का पंजाब में शराब का बड़ा कारोबार है। कभी पॉन्टी चड्‌ढा के साथ पार्टनरशिप भी थी। 2012 में डोडा ने अबोहर से शिअद का टिकट मांगा था। टिकट न मिलने पर कांग्रेस विधायक सुनील जाखड़ के खिलाफ आजाद तौर पर चुनाव भी लड़ा। चुनाव हारने के बाद भी डोडा की शिअद के साथ नजदीकियां जगजाहिर हैं। शिअद का अबोहर का ऑफिस भी डोडा के ऑफिस में चलता है। हालांकि, शिवलाल के पास शिअद का कोई पद नहीं है।

Related Articles

Back to top button