राज्यराष्ट्रीय

शोभायात्राओं से हुआ विहिप के स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज

vhp logoलखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद के ५० वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में निकाली गयी भव्य शोभा यात्राओं से हुआ। विहिप के प्रान्त मंत्री राम सेवक शर्मा ने बताया कि कैसा संयोग है कि भगवान श्री कृष्ण व विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना का दिवस एक ही है। आज से पचास वर्ष पूर्व स्थापित इस संगठन ने अपनी विकास यात्रा से विश्व भर के हिन्दुओं को व्यापक रूप से जोड़ा है। आज जहां हम शोभायात्रा सप्ताह के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कोने कोने को जगा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना ५० वर्ष पहले जन्माष्टमी के दिन मुंबई के ही चिन्मयानंद आश्रम में हुई थी। विहिप के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि वर्ष १९६४ की कृष्ण जन्माष्टमी को स्थापित विश्व हिन्दू परिषद नामक बीज आज बट बृक्ष का रूप धारण कर चुका है। हिन्दू समाज के विविध मत पंथ संप्रदायों के बीज समन्वय, छूआ-छूत का उन्मूलन, हिन्दू स्वाभिमान के केन्द्रों की रक्षा व संरक्षण, राम सेतु व बाबा अमरनाथ जैसी अनेक धार्मिक यात्राओं को बचाए रखने इत्यादि अनेक कार्यों में विश्व हिन्दू परिषद का समाज के सभी वर्गों ने अभूतपूर्व सहयोग किया है। वर्ष भर तक चलने वाले अनेक कार्यक्रमों का प्रारम्भ आज से सप्ताह भर तक निकलने वाली शोभा यात्राओं से होगा। राजधानी लखनऊ में शोभा यात्रा सी ब्लाक हनुमान मन्दिर इंदिरा नगर से प्रारम्भ होकर मलिक टिम्बर मुक्तेश्वर मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ। मार्ग में मुंशी पुलिया, भूतनाथ मार्केट, लक्ष्मणपुरी मंदिर, जुगौली क्रांिसंग एवं पत्रकारपुरम चौराहे पर यात्रा का भव्य स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया गया । शोभायात्रा मे जिला कार्य अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला मंत्री विनोद तिवारी, जिला बजरंग दल संयोजक अजय मौर्या, विभाग सुरक्षा राम चन्द्र राजभर, प्रमुख रुप से शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button