उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

संक्रमण के मद्देनजर उत्तराखंड की जेलों से रिहा किए जा रहे 610 कैदी

देहरादून: देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर उत्तराखंड की जेलों से करीब 610 कैदी पैरोल पर रिहा किये जाने हैं. इनमें से 500 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. रिहा किए गए कैदी प्रदेश या फिर प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों के रहने वाले हैं. लेकिन प्रदेश के बाहर के कैदियों को फिलहाल उन्हें नहीं छोड़ा गया है. ये सभी वह कैदी हैं जो 7 साल से कम की सजा पर हैं.

बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 31 कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा रहा है. बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के 18 कैदियों को जेल से छोड़ा गया जबकि बाकी 13 कैदियों को भी जल्द छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि छोड़े गए सभी कैदी चोरी, गांजा, एनडीपीएस मामले में निरूद्ध हैं. जो कैदी पॉक्सो एवं बलात्कार की संगीन धाराओं में निरुद्ध हैं उन्हें कोई पैराल नहीं दी जा रही है.

इन कैदियों को शासन के आदेश पर छोड़ा जा रहा है. अल्मोड़ा जेल से बागेश्वर के छह, अल्मोड़ा के दस, चंपावत के चार, पिथौरागढ़ के छह कैदियों को छोड़ने का फैसला किया गया है. सभी कैदियों को छह माह के पैरोल पर छोड़ा जा रहा है. छह माह के बाद इन्हें खुद ही सरेंडर करना होगा.

Related Articles

Back to top button