National News - राष्ट्रीयState News- राज्यफीचर्ड

संविधान के दायरे में काम करें जंग : केजरीवाल

New Delhi: AAA chief Arvind Kejriwal addressing a press conference in New Delhi on Wednesday.   PTI Photo   (PTI1_14_2015_000125A)

नई दिल्ली : कार्यवाहक मुख्य सचिव की नियुक्ति के मामले को लेकर उप राज्यपाल नजीब जंग से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंग को पत्र लिखकर कहा कि वह शकुंतला गैमलिन को इस पद पर नियुक्त करने के अपने सवालिया फैसले की समीक्षा करें और संविधान के दायरे में रहकर काम करें। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर अपनी पसंद की अधिकारी को तैनात करने के लिए प्रधान सचिव (सेवा) को सीधे दिशानिर्देश जारी करने के आपके सवालिया फैसले से अचम्भे में हूं। ऐसा करने में आपने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को दरकिनार किया है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि संविधान तथा दिल्ली सरकार से सबंधित कानूनों के दायरे में बने रहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप (जंग) संवैधानिक पद पर हैं। जो कुछ भी राजनीतिक दबाव हो, संविधान को कायम रखना आपका फर्ज है। उधर, दिल्ली सरकार ने कार्यवाहक मुख्य सचिव की तैनाती का आदेश जारी करने वाले प्रधान सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार का तबादला कर दिया है। उप राज्यपाल जंग ने शाम में दिल्ली सरकार के इस फैसले को बदलते हुए कहा कि मजूमदार को हटाने के लिए अनुमति नहीं ली गई और उन्होंने इसे अमान्य करार दिया।

Related Articles

Back to top button