राष्ट्रीय

सहिष्णुता व सहमति पर चर्चा से अछूता नहीं रहा गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

पणजी : भारतीय फिल्म जगत में हाल के दिनों में शुरू हुई सहिष्णुता और सहमति की चर्चा से गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल भी अछूता नहीं रहा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने असहिष्णुता का आरोप लगाने वालों पर तंज कसा, तो मुख्य अतिथि शाहरुख खान ने उम्मीद जताई कि असहमति के इस दौर में भी अच्छी फिल्में संवाद कायम कर सकती हैं। 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के उद्घाटन के मौके पर मंच का संचालन कर रहे अभिनेता राजकुमार राव ने स्मृति इरानी के नाम में ‘इरानी’ शब्द पर मजाक करते हुए कहा कि ईरानी मूल के माजिद मजीदी की फिल्म से ही इस फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। माजिद मजीदी का इरानी जी से कनेक्शन है। इसके बाद बोलने आईं इरानी ने असहिष्णुता को लेकर बहस करने वाले लोगों पर तंज कसा। उन्होंने कहा मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। राजकुमार राव ने जिस तरह इरानी शब्द पर मजाक किया है, वह बात पूरे देश को पता चलनी चाहिए कि सरकार कितनी सहिष्णु है। धन्यवाद।

मैं आपका धन्यवाद करती हूं कि कम से कम कोई यह नहीं कहेगा कि भाजपा वालों ने अभिनेता की टांग तोड़ दी। ऐक्टर की टांग टूटने की बात कहते हुए इरानी ने राजकुमार राव के पैर में फ्रैक्चर की ओर इशारा किया। वह पैर में फ्रैक्चर के बावजूद मंच का संचालन कर रहे थे। गौरतलब है कि इन दिनों स्मृति इरानी के नेतृत्व वाला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर उभरे विवाद से निपटने में व्यस्त है। इसके अलावा मंत्रालय ने फिल्म फेस्टिवल में ‘एस दुर्गा’ और ‘न्यूड’ मूवी के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है, जिसके चलते उसे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। आईएफएफआई के मुख्य अतिथि शाहरुख खान ने हालिया विवाद पर कहा मैं इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलूगां। यदि मैं कुछ बोला तो स्मृति जी मुझे मारेंगी।

Related Articles

Back to top button