Political News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSफीचर्ड

सांसद सैनी-“जाटों को आरक्षण देना गलत प्रथा की शुरुआत”

rajkumar-saini_56ffcbdae9dc0एजेन्सी/कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने कहा है कि हरियाणा में जाटों को आरक्षण देकर सरकार ने गलत प्रथा कायम की है, इसके परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे, जाटों को आरक्षण देकर सरकार ने गरीबों और दलितों के साथ अन्याय किया है, सैनी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है, सैनी राजनीतिक रूप से प्रभावशाली जाटों को हरियाणा में आरक्षण देने के विरोधी रहे हैं, वे भाजपा नेताओं से तीखे सवाल पूछते हुए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं| साथ ही स्मरण रहे कि 29 मार्च 2016 को हरियाणा विधान सभा में जाटों व अन्य समुदाय को आरक्षण देने के विधेयक को सर्वसम्मति से पास कर दिया था, जिसका अन्य समुदाय के लोगों, कुछ जाटों और एक सांसद ने भी इसका विरोध किया था| गौरतलब है कि जाट समुदाय के लोगों द्वारा आरक्षण पाने के लिए 9 दिनों तक हिंसक आन्दोलन किया था, जिसमें 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी, 320 घायल हुए थे, इस आन्दोलन में करोड़ों की सम्पत्ति का नुकसान भी हुआ था, इसके बाद सीएम एमएल खट्टर ने आरक्षण देने का वादा किया था, उसीके तहत विधानसभा में आरक्षण विधेयक पारित किया गया|

Related Articles

Back to top button