जीवनशैली

सारी जिंदगी दुःख में जीते हैं यह 3 अक्षर के नाम वाले लोग, प्यार में भी नहीं मिलती वफ़ा

इस दुनिया में हर इन्सान परेशान है कोई अपने करियर को लेकर तो कोई आपने लाइफ को लेकर ,किसी को अपने रिलेशन की वजह से परेशानी है | यह तो हम सभी जानते हैं की इस धरती पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को दुखों अ सामना करना पड़ता है क्योंकि इश्वर ने इन्सान को धरती पर भेजा है तो उसके साथ साथ दुखों को भी भेज दिया है और इस दुनिया में सुख और दुःख ये दो ऐसी विपरीत परिस्थितियां है जिनका सामना हर व्यक्ति को ना चाहते हुए भी करना ही पड़ता है |वही जब हमारे जीवन में सुख होता है तो हम प्रसन्न हो जाते है और जब दुःख आता है तो हम जिंदगी को कोसने लगते है और वे भूल जाते है की दुःख के बाद ही सुख आता है |

इस दुनिया में बहुत से लोग अपने दुखों से छुटकारा पाने के लिए भगवान की शरण में जाते हैं और जब उनके ऊपर सुख के दिन आते है तो वे भगवान को भूल जाते हैं जिनकी सज़ा उन्हें अगले कईं जन्मों तक भुगतनी पड़ती है|शास्त्रों में ऐसा उल्लेखित है की हर इंसान को उसके द्वारा किए गए पाप और पुण्यों का लेखा जोखा एक ना एक दिन देना ही पड़ता है ऐसे में हर मनुष्य की जिंदगी में सुख के बाद दुःख और दुखों के बाद सुखों का आना जाना लगा ही रहता है ताकि उनके पाप और पुण्य का फल उन्हें मिलता रहे |

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की जिंदगी में जिस तरह से उसके भाग्यांक का प्रभाव पड़ता है ठीक उसी प्रकार से उसके नाम का बड़ा ही महत्व होता है और ज्योतिष विद्या के अनुसार हम किसी भी व्यक्ति के नाम से उसके व्यक्तित्व की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |आज हम आपको ऐसे ही 3 नामों वाले लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपने जिंदगी का ज्यादा से ज्यादा समय दुःख में बिताना पड़ता है और इन्हें जीवन में कभी सच्चा प्यार भी नहीं मिलता |तो आइये जानते है कौन है वो तीन नाम वाले लोग |

S नाम
S नाम के लोग अपनी जिम्मेदारी के प्रति निष्ठावान होते हैं और ये आपने हर रिश्ते के प्रति वफादारी से निभाते है। खुद कष्ट सहनकर दुसरों को सुख देना इनको काफी अच्छा लगता है। लेकिन इनकी एक बात कहनी पडेगी कि ऐसे लोगों को लोकप्रिय होने का खूब लोभ होता है, जिसे ये किसी भी किमत पर छोड़ नही सकते है |यह कभी किसी का बुरा करना तो दूर बल्कि बुरा करने की सोच भी नहीं सकते. यह काफी भावुक किस्म के होते हैं और अपने परिवार के सभी सदस्यों को बेहद प्यार करते हैं.

इनका कोमल हृदय ही इनकी अहम कमजोरी है. इनके सच्चे और नर्म दिल के कारण ही लोग इनका गलत फायदा उठाते हैं और इन्हें इस्तेमाल करके बीच राह में अकेला जीने को छोड़ जाते हैं|इ इनके लवलाइफ के बारे में अगर बात की जाये तो इन्हें कभी भी प्यार में वफ़ा नहीं मिलता और सारी जिंदगी ये अपने प्यार को याद करके ही बिता देते है |

P नाम
P अधिकतर लोग भोले भले एवं सीधे होते हैं. इनके इसी स्वभाव के चलते बाकी लोग इनका गलत इस्तेमाल करते हैं और अपना उल्लू सीधा करते हैं|नके अपने अलग उसूल होते है जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करते है। इनमें एक कमी भी होती है, वो ये कि ये अपनी ही सोच लोगों को पर थोपना चाहते है इसलिए इन्हें अक्सर अपने घर में विद्रोह का सामना करना पड़ता है।इन्हें प्रेम जैसे शब्द पर ज्यादा भरोसा नहीं होता है। इनके लिए सेक्स लाईफ भी एक कोटा-पूर्ति होती है। हालांकि ये जिस किसी को भी मानते हैं उसे दिल से मानते हैं। इसलिए लोग इनके करीब रहने का नाटक भी करते हैं।

B नाम
ज्योतिष शास्त्र की माने तो इस नाम के लोग काफी शांत एवं धैर्यपूर्वक स्वभाव के होते हैं. यह काफी मेहनती होते हैं और हर काम करने में अपनी जी जान तक लगा देते हैं. इन्हें लाइफ में सफलता आसानी से प्राप्त हो जाती हैलेकिन इनके मूडी स्वभाव औप बड़बोले पन के कारण इन्हें घमंडी होने की संज्ञा मिल जाती है। इसलिए इनके दोस्त बहुत ज्यादा नहीं होते है लेकिन जो होते हैं वो काफी पक्के और गहरे होते है।इनके जीवन में दुःख भी काफी होते है

Related Articles

Back to top button