स्पोर्ट्स

सिंधु और श्रीकांत अगले दौर में, प्रनॉय हुए बाहर

sindu-1439546831भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच. एस. प्रनॉय गुरुवार 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले इंडोनेशया मास्टर्स ग्रांप्री. के दूसरे दौर से हारकर बाहर हो गए।

महिला एकल वर्ग में पी. वी. सिंधु ने इंडोनेशिया की वुलान उतामी सुकोपुत्री को 21-12, 21-9 से एकतरफा मुकाबले में 24 मिनट में हरा दिया। 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु अब चीन की हे बिंगजियाओ के खिलाफ अगले दौर में भिड़ेंगी।

प्रनॉय को पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में चीन के शी युकी ने हराया।

तीसरे वरीय प्रनॉय ने संघर्ष की कोशिश जरूर की, लेकिन शी ने उन्हें 54 मिनट तक चले मैच में 21-12, 22-20, 21-13 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

प्रनॉय का 105वीं विश्व वरीयता प्राप्त शी के खिलाफ यह पहला मैच था और शी ने पहले ही मुकाबले में उन्हें उलटफेर का शिकार बना डाला।

पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीय किदांबी श्रीकांत और आठवें वरीय आर. एम. वी. गुरुसाईदत्त भी दूसरे दौर का अपना-अपना मैच जीत गए। गुरुसाईदत्त ने सिंगापु के कीन येव लोह को 21-19, 19-21, 21-15 से हराया।

नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने स्थानीय खिलाड़ी सापुत्रा विकी आंगा को 21-14, 17-21, 25-23 से हराया। हालांकि श्रीकांत को जीत हासिल करने में एक घंटा पांच मिनट तक कठिन संघर्ष करना पड़ा।

 

Related Articles

Back to top button