दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराजनीति

सीबीआई ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास की ली तलाशी

नई दिल्ली : दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर सीबीआई ने पीडब्ल्यूडी में सलाहकारों की नियुक्ति के संबंध में तलाशी ली है। अरविन्द केजरीकाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में जैन ने लिखा कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से क्रिएटिव टीम की भर्ती के लिए सीबीआई ने मेरे घर में छापा मारा। उनके मुताबिक सारे प्रफेशनल्स को सीबीआई के दबाव में काम छोड़ना पड़ा है। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी में आर्किटेक्ट्स की भर्ती के लिए कथित तौर पर नियमों के उल्लंघन को लेकर सत्येंद्र जैन, तबके चीफ इंजिनियर एसके श्रीवास्तव समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अधिकारियों के मुताबिक सत्येंद्र जैन के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के आवासों, अन्य व्यक्तियों समेत 5 और लोकेशनों पर छापे मारे गए। सत्येंद्र जैन पर पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई ने पीडब्ल्यूडी की क्रिएटिव विंग के लिए 24 आर्किटेक्ट्स की नियुक्ति के मामले में कथित अनियमितता की रिपोर्ट पर प्राथमिक जांच शुरू की थी।

Related Articles

Back to top button