व्यापार

सेंसेक्स 200 अंक गिरा, फार्मा सेक्टर में हुई खूब बिकवाली

नई दिल्ली : आज शेयर मार्केट में दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205 अंक की गिरावट के साथ 30,365 के स्तर पर और निफ्टी 52 अंक की कमजोरी के साथ 9386 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं. इसका असर पूरे बाजार पर नजर आया.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

सेंसेक्स 200 अंक गिरा, फार्मा सेक्टर में हुई खूब बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स में ऑटो (0.39 फीसद) और आईटी (0.05 फीसद) तो ठीक रहे, लेकिन अधिकांश सूचकांक लाल निशान में कारोबार के साथ बंद हुए है. सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा (3.12 प्रतिशत ) सेक्टर में नजर आई है. जबकि बैंक (0.31 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.41 फीसद), एफएमसीजी (0.90 फीसद), मेटल (0.42 फीसद) और रियल्टी (2,74 फीसद) में कमजोरी दिखी.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी ने खाया जहर हॉस्पिटल में हुई… मचा हडकंप, पुरे देश में शोक की लहर…

जबकि निफ्टी में शामिल शेयर्स में से 18 तेजी में और 33 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा तेजी मारुति, एमएंडएम, आईशर मोटर्स, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयर्स में दिखी वहीं, गिरावट में अदानीपोर्ट्स, ऑरोफार्मा, सिप्ला, सनफार्मा और बजाज ऑटो के शेयर्स में हुई है.

Related Articles

Back to top button