टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

सेना प्रमुख बिपिन रावत: आतंकवादी फिर से हुए सक्रिय, 500 आतंकी घुसपैठ की फिराक में

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. आर्मी चीफ ने कहा है कि बालकोट में आतंकवादी फिर से सक्रिय हो गए है. बता दें पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद 46 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी.

सेना प्रमुख ने कहा आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि फिर से वैसे ही कार्रवाई (एयर स्ट्राइक) होगी. दूसरी तरफ के लोगों को भी सोचने दो हम क्या करने जा रहे हैं.

जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए संघर्षविराम का उल्लंघन करता है. हम संघर्षविराम के उल्लंघन से निपटना जानते हैं. हमारे सैनिकों को पता है कि कैसे कार्रवाई करना है. हम सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम घुसपैठ को नाकाम किया जाए. सेना प्रमुख ने कहा कि कम से कम 500 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश में हैं.

आर्मी चीफ ने कहा, कश्मीर घाटी में आतंकी और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच कमुनिकेशन टूट चुका है लेकिन लोगों-लोगों के बीच संपर्क बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button