अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

सेशल्स में विकास के मुद्दे पर बातचीत करेंगे नरेंद्र मोदी

modi in seshalsविक्टोरिया (सेशल्स) : हिंद महासागर क्षेत्र के तीन पड़ोसी देशों की पांच दिवसीय यात्रा के तहत सेशल्स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सेशेल्स के राष्ट्रपति जेम्स माइकल के साथ औपचारिक बातचीत करेंगे जिसमें समुद्री सुरक्षा और सहयोगात्मक विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाने की संभावना है। मोदी गत रात ही यहां पहुंच गये थे और आज सेशल्स में उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम है। मोदी और माइकल की बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इसके बाद श्री मोदी तटीय निगरानी के लिए भारत की मदद से यहां तैयार किए गए एक रडार को शुरू करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे साथ ही एक अन्य कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। वह मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे। भारत इस द्वीपीय राष्ट्र के साथ पर्यावरण, हाइड्रोकार्बन और नवीनीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रहा है।
मोदी की सेशल्स यात्रा हिन्द महासागर के तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा का हिस्सा है। वह सेशल्स के बाद मॉरिशस और श्रीलंका का दौरा करेंगे। कल रात भारतीय प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर माइकल सभी प्रोटोकॉल को तोडकर हवाईअड्डे पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे। मोदी का स्वागत करने के लिए हवाईअड्डे पर काफी संख्या में मौजूद भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ के नारे लगाए और भारतीय ध्वज फहराया। सेशेल्स की कुल आबादी 93 हजार है जिसमें से 10 हजार लोग भारतीय मूल के है। मोदी के सेशेल्स दौरे को लेकर वहां लोगों में काफी उत्साह है। यहां रियल एस्टेट का कारोबार करने वाले भारतीय मूल के प्रवीण वी दारद ने कहा कि यहां भारतीय मूल के लोग यह सुनने के लिए बैचेन है कि मोदी क्या संदेश लाए है।

Related Articles

Back to top button