अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डराष्ट्रीय

स्पेलिंग मिस्टेक के कारण लुटेरे चढ़े पुलिस के हथ्थे…

Arrested-nat_56d89a8932984मेक्सिको सिटी : हिंदी फिल्मों का एक परमानेंट डायलॉग है, गुनहगार कितता भी शातिर क्यों न हो, वो कोई न कोई गलती कर ही बैठता है। कुछ ऐसा ही किया मेक्सिको के बदमाशों ने। मेक्सिको सिटी के ये लुटेरे स्पेलिंग मिस्टेक के कारण पकड़े गए।

ये बदमाश पुलिस की गाड़ी को लेकर फरार हो गए, लेकिन गाड़ी पर लिखे स्लोगन ने इन्हें पकड़वा दिया। दरअसल जिस गाड़ी को इन चोरों ने इस्तेमाल किया, उस पर स्पेलिंग गलत थी। केवल एक ही कैरेक्टर की गलती थी। गाड़ी में Division की जगह Divicion लिखा था।

जब ये चोर गाड़ी को लेकर हाइवे से गुजर रहे थे, तभी इन्हें मिलिट्री पेट्रोलिंग की गाड़ी ने पकड़ लिया। सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, वो गाड़ी सुरक्षा विभाग से संबद्ध नहीं थी। वो लुटेरे थे और पकड़े गए। मालूम हो कि मेक्सिको में ड्रग डीलरों का बड़ा गिरोह काम करता है।

यहां सुरक्षाकर्मी से ज्यादा ताकत अपराधी रखते है। मैक्सिको दुनिया में ऐसा देश है, जहां ड्रग डीलरों और बड़े माफियाओं का राज प्रशासन से अधिक चलता है।

Related Articles

Back to top button