International News - अन्तर्राष्ट्रीय

हसीना, राजपक्षे और कोइराला से मिले मोदी

narendra-modi_1न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों पड़ोसी देशों के नेताओं के साथ सार्क से जुड़ी साझा चिंताओं के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ‘पड़ोस पहले’ की नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही सार्क को एक मजबूत क्षेत्रीय संगठन बनाने पर जोर दिया। मोदी ने कोइराला से मुलाकात के दौरान कहा कि वह इस साल के अंत में नेपाल में हो रहे सार्क शिखर सम्मेलन को लेकर आशावान हैं। उन्होंने कोइराला से उन द्विपक्षीय परियोजनाओं की स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की जिनका ऐलान उन्होंने अपने हालिया नेपाल दौरे के समय किया था।
मोदी के साथ बैठक के बाद राजपक्षे ने कहा कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण और अच्छी रही। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने विश्व योग दिवस मनाने के मोदी के प्रस्ताव पर अपना लिखित समर्थन भी दिया है। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान एक बिजली परियोजना और हाल में एटीएनएलए के प्रतिनिधिमंडल के भारत का दौरा करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। मछुआरों का भी मुद्दा उठा।हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि वह बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल किसी भी रूप में चरमपंथ के लिए नहीं होने देंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत भी इस मामले पर समान रूप से कदम उठाएगा। बांग्लादेशी नेता ने कहा कि हमारी मुलाकात अच्छी रही। हमने दोनों देशों के पारस्परिक हितों से जुड़ों मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान तीस्ता नदी और भूमि सीमा समझौते से जुड़े मुद्दे भी उठे। । एजेंसियां

Related Articles

Back to top button