ज्ञान भंडार

होशंगाबाद में मिले डेंगू के चार मरीज, इस बीमारी से बचाव के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

dengueमध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में डेंगू के चार मरीज मिलने से हडकंप मच गया. चारों मरीजों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने 26 संदिग्ध मरीजों कें सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है.

जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर खेड़ी अहीर गांव में डेंगू के चार मरीज मिले हैं. मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद गांव में जांच शिविर लगाया गया है. सभी ग्रामीणों को ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

जिला प्रशासन भी डेंगू के मरीजों की जानकारी मिलने पर अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग के एक जांच दल को गांव में ही डेरा डालने के निर्देश दिए गए है.

बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले सबसे पहले 80 साल के बुजुर्ग में डेंगू की पुष्टि हुई थी. उसका भोपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि शेष तीन मरीजों को होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.

डेंगू के लक्षण

-तेज बुखार, शरीर पर रेशेस

– बदन दर्द, सिर दर्द

-मांसपेशियों और जोड़ों में जबरदस्त दर्द

-डेंगू का एक और प्रकार है जिसे हेमरेजीक डेंगू कहते हैं. इसमें रक्तस्राव के लक्षण और बेहोशी के लक्षण प्रतीत होते हैं

-हेमरेजीक डेंगू से सांस में भी रुकावट पैदा होती है जो इस बीमारी का एक और लक्षण है

डेंगू से बचाव के तरीके

-रोगग्रसित मरीज का तुरंत उपचार शुरू करें और तेज बुखार की स्थिति में पेरासिटामाल की गोली दें.

-एस्प्रिन या डायक्लोफेनिक जैसी अन्य दर्द निवारक दवाई न लें.

-खुली हवा में मरीज को रहने दें व पर्याप्त मात्रा में भोजन-पानी दें जिससे मरीज को कमजोरी न लगे.

-फ्लू एक तरह से हवा में फैलता है अतः मरीज से 10 फुट की दूरी बनाए रखें तो फैलने का खतरा कम रहता है.

-जहां बीमारी अधिक मात्रा में हो, वहां फेस मॉस्क पहनना चाहिए.

-घर के आसपास मच्छरनाशक दवाइयां छिड़काएं.

-एडिस मच्छर दिन में काटते हैं, अतः शरीर को पूर्ण रूप से ढंकें.

-पानी के फव्वारों को हफ्ते में एक दिन सुखा दें. घर के आसपास छत पर पानी एकत्रित न होने दें.

-घर का कचरा सुनिश्चित जगह पर डालें, जो कि ढंका हो.

-कचरा आंगन के बाहर न फेंककर नष्ट करें.

-पानी की टंकियों को कवर करके रखें व नियमित सफाई करें.

Related Articles

Back to top button