राज्य

1500 पुलिसकर्मियों के सामने होती रही महिलाओं से छेड़छाड़, कपड़े फाड़े

31 दिसंबर की रात बंगलुरु में जो हुआ उससे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले खोखले दावों की पोल एक बार फिर खुल गई। वाकया इसलिए और ज्यादा शर्मनाक है क्योंकि जिस शहर में यह हुआ उसे अन्य शहरों के मुकाबले महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। महिलाएं और लड़कियां नए साल के जश्न के लिए बाहर निकली थीं, लेकिन हुड़दंगियों ने उनके साथ जैसी बदतमीजी की उसे देखकर हर कोई दंग रह गया।bengaluru-molestation_1483350934-300x300

मामला बंगलुरु में एमजी रोड और ब्रिगेड रोड का है, जहां मनचलों ने लड़कियों पर गंदे कंमेंट्स करने शुरू कर दिए, इतना ही नहीं बदमाशों ने एक लड़की के कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की। हैरानी की बात है कि इस दौरान मौके पर 1500 पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन वे मूक खड़े रहे।

Related Articles

Back to top button