टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
देश में कोरोना संक्रमण के 26,964 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 186 दिनों में सबसे कम
देश में आज कोरोना संक्रमण के 26,964 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 34,167 लोग ठीक हो गए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,27,83,741 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,01,989 लाख हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है और 186 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.77 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 15,92,395 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,67,54,282 हो गया है.