स्पोर्ट्स

283 रन बनाकर ही ऑल आउट हुई भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 123 रन की पारी खेली। कोहली के आउट होने के बाद टीम 283 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। इसमें रहाणे के 51 शामिल हैं। यह उनका 25वां टेस्ट शतक रहा, लेकिन वह अंपायर की जल्दबाजी से अनलकी साबित हुए ओर पवेलियन लौट गए। बता दें 2018 में वनडे और टेस्ट मिलाकर 11 शतक लगा चुके हैं।

283 रन बनाकर ही ऑल आउट हुई भारतीय टीम कोहली के आउट होने पर अंपायर के डिसीजन पर सवाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही दिलचस्प मुकाबले में कोहली आउट होकर पैवेलियन लौट चुके हैं। इसलिए इस सवाल का अब ज्यादा मतलब नहीं रह गया है. लेकिन यह सच है कि अगर अंपायर ने जल्दबाजी में उंगली उठाने की बजाय तीसरे अंपायर से मदद ली होती तो कोहली नॉटआउट करार दिए जाते. टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों में समाने के पहले जमीन को छू चुकी थी।

शतक बनाने के बाद अंपायर की जल्दबाजी से पवेलियन लौटे कोहली

पार्थ में आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का मैच चल रहा ही। मैदान में रहाणे के साथ कप्तान कोहली ने कमान संभाली हुई थी। लेंकिन शतक बना चुके कोहली के अनलकी साबित हुए। टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में मजबूती की ओर ले जा रहे कोहली अंपायर की जल्दबाजी का शिकार हो गए। विराट कोहली जब 123 के स्कोर पर थे, तब पैट कमिंस की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर पहुंची। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने इसे पकड़ने के बाद कैच का दावा किया, जिसे अंपायर ने सही मानकर उंगली ऊपर उठा दी. अंपायर की यही जल्दबाजी कोहली पर भारी पड़ी और उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा।

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया 326 पर पवेलियन लौट गए थे

भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को 326 रनों पर पवेलियन लौटा दिया था। पहले सत्र में हालांकि भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई थी और मिशेल स्टार्क ने मुरली विजय को सस्ते में चलता किया था। इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी। दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर छह रन था। मैच के दूसरे दिन लंच तक ही भारत ने अपना पहला विकेट 6 रन के स्कोर पर मुरली विजय (0) के रूप में गंवा दिया था। जबकि कुछ ही देर बाद अगले दो रन के अंदर 8 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल (2) भी पवेलियन लौट गए।

Related Articles

Back to top button