BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

एमपी के 43 जिले हुए लॉकडाउन, धारा-144 लागू

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक के बाद एक 06 मामले सामने आने के बाद लगातार एतिहात बरती जा रही है, प्रदेश के लगभग 90 % क्षेत्र में प्रशासन की ओर से बंद का आह्वान किया जा चुका है। शेष की स्‍थ‍िति पर पूर्ण नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने 43 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन किए गए जिलों में अलग-अलग समयावधि तय की गई है। इन जिलों में धारा 144 भी लागू की गई है।

जिलाधीशों द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए राजधानी भोपाल सहित टीकमगढ़, निवाड़ी, डिंडौरी, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, दतिया, मुरैना, होशंगाबाद, उमरिया और अनूपपुर जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। वहीं जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा 26 मार्च तक और देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, विदिशा, दमोह, छतरपुर, इंदौर, अशोकनगर जिलों को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है।

इनके अलावा प्रदेश के सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, ग्वालियर और भिंड 24 मार्च के लिए लॉकडाउन रहेंगे। साथ ही शहडोल और अलीराजपुर 23 मार्च तक लॉकडाउन रहेंगे। इन सभी में नरसिंहपुर जिला ऐसा है जिसे कि यहां के कलेक्‍टर ने 3 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया है । इसके चलते इन सभी शहरों में लगभग सभी दुकानें बंद है, बस, ट्रेन एवं अन्य सभी परिवहन सेवाएं भी बंद की गयी। हालांकि इस दौरान आवश्‍यक सेवाएं प्रभावशील रहेंगी। इस वक्‍त भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में प्रशासन ने रविवार रात को ही मुनादी कराके लोगों को अलर्ट कर दिया था। मुनादी में ये भी कहा गया था कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है। जरूरत के सभी सामान आसानी से उपलब्ध रहेंगे।

दूसरी ओर इस सब के बीच कुछ लोगों के द्वारा बार-बार इस लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनको लेकर प्रशासन सख्‍त हुआ है। प्रशासन कानूनी कार्रवाई के साथ ही बेवजह घर से निकल रहे लोगों को रोकने के लिए उनके हाथों में एक पैम्पलेट देकर फोटो खींच रहा है। जिस पर लिखा हुआ है कि ”मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।”

उल्‍लेखनीय है अब तक मध्‍यप्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के जबलपुर में 5 और भोपाल में 01 मामला प्रकाश में आया है, जबकि कई जिलों से संदिग्‍धों के टेस्‍ट अभी परिक्षण के लिए भेजे गए हैं। मध्य प्रदेश के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि सभी 6 कोरोना पॉजिटिव की हालत स्थिर है। प्रदेश में अब तक 75 नमूने लिए जा चुके हैं। 48 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Related Articles

Back to top button