व्यापार

5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, जरूरी काम निपटा लें

bandh_bank_strike_ptiअगर आपका बैंक का कोई जरूरी काम है तो शुक्रवार तक जल्द से जल्द निपटा दें क्योंकि शनिवार से आने वाले 5 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे..ये है जरूरी खबर ।

बैंक एक ऐसी जगह से जहां से आज हर किसी का नाता है। छोटे से छोटे लेनदेन से लेकर बड़े से बड़े लेनदेन तक आपको बैंक ही जाना पड़ता है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं एक जरूरी खबर…दरअसल अगर आपको अगर बैंक जाकर कोई काम निपटाना है तो जल्द से जल्द निपटा लें। हम तो कहेंगे कि शुक्रवार तक अपने बैंक संबंधी सारे काम निपटा लें क्योंकि शनिवार से बैंक अगले 5 दिनों तक के लिए बंद रहेंगे। अब आपके दिल में सवाल होगा कि आखिर ये क्यों हो रहा है। तो इसकी जानकारी भी हम आपको देने जा रहे हैं। दरअसल अगले 5 दिनों तक बैंक बंद ही रहेंगे, इसलिए अगर आपको बैंक जाकर अपना कोई जरूरी काम निपटाना है तो शुक्रवार तक ये सारे काम किसी भी हाल में निपटा लें।
हम एक बार फिर से आपको ये जरूरी खबर बता रहे हैं कि अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है या फिर आपको ज्‍यादा रुपयों की जरूरत है तो आप ये काम शुक्रवार तक जरूर पूरा कर लें। हो सकता है कि अगले कुछ दिन तक आपको मुश्किलों का सामना करना पड़े। आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों तक कुछ दिन लगातार त्योहार पड़ रहे हैं। इस वजह से शनिवार से बैंकों में पांच दिन तक छुट्टी होने वाली है। हालांकि इस बीच ये भी बताया जा रहा है कि सभी राज्यों में लगातार पांच दिन तक छुट्टी नहीं होगी। इस बीच आपको ये भी बता दें शनिवार को बैंक इसलिए बंद रहेंगे क्योंकि ये महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है और आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक महीने के दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
 महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक 8 अक्‍टूबर को बंद रहेंगे। 9 अक्टूूबर को आप जानते ही हैं कि रविवार है और इस दिन बैंकों में कोई भी काम काज नहीं होता है। वहीं 10 अक्‍टूबर को रामनवमी का पर्व है और इस दिन देश के कई राज्‍यों में बैंकों में सरकारी छुट्टी रहेगी। 11 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व है और 12 अक्टूबर को मोहर्रम की वजह से बैंकों का कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। इसलिए शुक्रवार तक बैंकों के सारे कामकाज ठप रहेंगे। बड़ी बात तो ये है कि त्‍योहार का वक्त है और आपको कैश की ज्यादा जरूरत होती है। इस बीच आपको ये भी बता दें कि छुट्टियों का वक्त होने की वजह से एटीएम में भी कैश खत्म हो जाता है। लोग इस दौरान ज्यादा से ज्यादा कैश निकालकर घर पर रख देते हैं।
त्योहारों की वजह से ऐसा भी होता है कि कुछ लोग अपने परिजनों के अकाउंट में पैसा जमा कराते हैं।  हालांकि इस बीच इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वालों के लिए फायदा ये है कि वो पैसा ट्रांसफर कर सकते हैंलेकिन इससे कैश की परेशानी दूर नहीं हो पाएगी। अगर आप सोच रहे हैं कि एटीएम से कैश निकल लेंगे तो आपको ये भी बता दें कि किसी बैंक के एटीएम से आप एक दिन में 40 से 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं। ऐसे में आप किसी आकमिस्‍क जरूरत के लिए पहले से ही अपना इंतजाम करके रखें। हालांकि यहां ये भी बताया जा रहा है कि 10 अक्‍टूबर को उत्‍तर प्रदेश समेत कुछ राज्‍यों में ही बैंक बंद रहेंंगे। इसके अलावा दिल्‍ली और बिहार समेत कुछ राज्‍यों में 10 अक्‍टूबर को साप्ताहिक अवकाश नहीं है। तो कई राज्यों में 10 अक्टूबर को बैंक खुले रह सकते हैं।
 

Related Articles

Back to top button