ऑटोमोबाइल

5 लाख रुपये से भी सस्ती है यह फैमिली कार, देती है 20.5 kmpl का माइलेज

आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं जिसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। पिछले साल लॉन्च हुई इस कार को ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है, जहां भारतीय बाजार में इसकी धुंआधार बिक्री हो रही है। हम बात कर रहे हैं Renault India (रेनो इंडिया) की नई मल्टी परपज व्हीकल (MPV) Renault Triber की जिसके जनवरी 2020 तक 24,142 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त 2019 में Renault Triber भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। MPV सेगमेंट में यह सबसे सस्ती कारों में से एक है। आज हम आपको इस गाड़ी की माइलेज, इंजन, परफॉर्में, ब्रेक, सस्पेंशन, डायमेंशन से लेकर कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर Renault Triber के सभी बड़े फीचर्स पर,
माइलेज- Renault Triber में 20.5 kmpl का माइलेज मिलता है।

वेरिएंट्स- Renault Triber भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में आती है। इनमें RXE, RXL से लेकर RXT और RXZ तक शामिल है।

इंजन- Renault Triber में पावर के लिए 999 सीसी, 3-सिलिंडर, मल्टी प्वाइंट फ्यूल इंजेक्शन पेट्रोल इंजन दिया है।

परफॉर्मेंस- Renault Triber का इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

फ्यूल क्षमता- Renault Triber में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेक्स- Renault Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

सस्पेंशन- Renault Triber के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग और McPherson Strut के साथ लोवर ट्राइएंगल दिया है। वहीं, इसके रियर में Torsion Beam Axle सस्पेंशन दिया है।

डायमेंशन- Renault Triber की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। इसके लाइफ मोड में 625 लीटर का बूट स्पेस और ट्राइब मोड में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

कीमत- Renault Triber की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है, जो इसके RXZ वेरिएंट पर 6.49 लाख रुपये तक जाती है।

Related Articles

Back to top button