टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
देश में ‘कोविड-19’ के 519 मामलों की पुष्टि
नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मामले पांच सौ के पार पहुँच गये हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि देश में अब तक 519 मरीजों में ‘कोविड-19’ के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें नौ लोगों की मौत हो चुकी है, 40 लोग इस बीमारी से पूरी तरह उबरकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं जबकि 470 मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना के पुष्ट मामलों में 476 भारतीय और 43 विदेशी नागरिक हैं। अब तक 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों तक इस महामारी का संक्रमण फैल चुका है।