ब्रेकिंगराष्ट्रीय

81 साल का बुजुर्ग बनकर अमेरिका जा रहा था 32 साल का युवक

नई दिल्ली : अमेरिका जाने की सनक में 32 साल की उम्र में 81 साल का बूढ़ा बनने वाले जयेश पटेल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एयरपोर्ट पुलिस अधिकारियों के अनुसार जयेश पटेल को कालकाजी, दिल्ली में रहने वाले अमरीक सिंह के पासपोर्ट पर अमेरिका भेजा जा रहा था। अमरीक सिंह के फिंगर प्रिंट पासपोर्ट कार्यालय से लिए गए थे। पुलिस आरोपी के इस दावे की जांच कर रही है। इसके बाद उसके वीजा का प्रबंध किया गया था। दरअसल गुजरात के अहमदाबाद के 32 साल के जयेश पटेल अमेरिका जाना चाहता था जिसके लिए जब इसको अमेरिका का वीजा नहीं मिला तो इसने एक एजेंट से संपर्क किया जिसने इसको अपनी पहचान बदलकर एक बुजुर्ग बनकर नया पासपोर्ट बनाने को कहां जिसके बाद अमेरिका का वीजा लेने की सलाह दी। 21 अगस्त को जयेश पटेल ने दिल्ली से अमरीक सिंह के नाम से पासपोर्ट बनवाया और फिर अमेरिका का वीजा भी लग गया। लेकिन, अपने चेहरे पर नकली झुर्रियां नहीं बना पाया।

युवा त्वचा की वजह से पकड़ा गया। जयेश पटेल का बुजुर्ग का मेकअप दिल्ली के करोल बाग के एक होटल में किया गया था। उसके बाल व ढ़ाढी कलर कर सफेद बना दी गई थी। उसे बुजुर्ग जैसा चश्मा लगा दिया गया था। उसे सफेद पगडी पहनाई गई थी। एजेंट ने 30 लाख रुपयों की एवज में इसको पासपोर्ट बनवाकर अमेरिका तक भेजने का सौदा किया। ये शख्स लगभग अपने इरादों में कामयाब भी हो जाता अगर सीआईएसफ के एक जवान को इसपर शक नहीं होता। पुलिस एजेंट की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button