उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

कोविड-19: यूपी में 82 संक्रमित, 19 नए मामले

लखनऊ। कोरोना वायरस प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19 नए मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 82 तक पहुंच गई है। 19 नए मामलों में से 12 मेरठ से आए, चार नोएडा से, दो गाजियाबाद से, और एक बरेली से सामने आए हैं।

अकेले नोएडा में चार व्यक्तियों के पाॅजिटिव टेस्ट के बाद यहां कोरोना के 31 पीड़ित हो गए हैं। यूपी में अब तक 14 रोगियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं राज्य में अब तक सकारात्मक पाए गए 82 लोगों में नोएडा – 31, आगरा – 10, लखनऊ – 8, गाजियाबाद – 7, मेरठ – 5 है। वहीं वाराणसी, बरेली और पीलीभीत में दो-दो और लखीमपुर, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव केस पाया गया है।

प्रमुख सचिव (चिकित्सा और स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में कोरोना रोगियों की स्थिति ऐसी है कि उन्हें क्रिटिकल मेडिकल ट्रीट्रमेंट या फिर वेंटिलेटर पर रखने की आवश्यकता नहीं है। राज्य में अभी ज्यादातर मामले अंडर कंट्रोल हैं।

14 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज

शहर संक्रमित ठीक हुए
नोएडा 32 04
लखनऊ 08 01
गाजियाबाद 07 02
मेरठ 13
आगरा 11 07
पीलीभीत 02
वाराणसी 02
लखीमपुर खीरी, बागपत, मुरादाबाद, बरेली

कानपुर, जौनपुर और शामली में एक-एक मरीज

07
कुल 82 14

उन्होंने कहा हमने 200 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का प्रस्ताव पहले ही भेज दिया है और जरूरत पड़ने पर हम निजी क्षेत्र के अस्पतालों से भी सर्विस लेंगे। इसके यूपी के विदेश से लौटे लोगों को भी ट्रैक किया जा रहा है, जिन पर संदेह होगा उन्हें तुरंत क्वाॅरंटीन सेंटर में रख दिया जाएगा।

आपको बता दें कि चंद रोज पहले ही गरीबों के खाता में हजार-हजार रुपया की धनराशि ट्रांसफर करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को भी 27.50 लाख गरीबों के खाता में 611 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया। जिससे लॉकडाउन में वह पैसे कमाने के लिए घरों से बाहर न निकलें। सरकार की तरफ से प्रति श्रमिक महीना में 2250 रुपया प्रदान किया जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमण पर रोक लगाने के प्रयास करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलायन रोकने के लिए यूपी में अन्य राज्यों से सटी सीमाओं पर विशेष इंतजाम किए हैं।

 

Related Articles

Back to top button