नाबालिग से वाट्सअप पर दोस्ती कर किया बलात्कार…
भिण्ड, (एजेंसी)। ग्राम अडूपुरा में गांव की ही एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ शौच के लिए जाते वक्त एक युवक ने अपने तीन अन्य साथी युवकों के सहयोग से उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न संगीन धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बताते हैं कि आरोपी अरुण शर्मा ने पहले उक्त बालिका से वाट्सएप पर मेल मिलाप बढ़ाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात कर डाली।
ग्राम अडूपुरा में गांव की ही 16 वर्षीय किशोरी शौच करने गई तभी मौका पाकर आरोपी अरुण शर्मा ने अपने तीन दोस्त सतीश, विजय परिहार, सूरज खटीक की मदद से जबरन दुष्कृत्य कर डाला। आरोपी ग्राम बेहट जिला ग्वालियर से दो मोटर साइकिलों से सवार होकर रासलीला देखने अडूपुरा गांव में आए थे। आरोपी अरुण के खिलाफ धारा 376 आईपीसीए 5 (1) 2 ए, बाल संरक्षण अधिनियम एवं 506/34 आईपीसी के तहत तथा सतीश, विजय, सूरज को सह आरोपी बनाया गया है। सतीश और विजय को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।