दस्तक-विशेषराज्यराष्ट्रीय

भगवान शिव मुसलमानों के पहले पैगंबर थे: मुफ्ती मोहम्मद इलियास

shiv snk (1)अयोध्या: जमीयत उलेमा के मुफ्ती मोहम्मद इलियास ने भगवान शंकर को मुसलमानों का पहला पैगंबर बताया है। मोहम्मद इलियास ने यहां तक कह डाला कि सभी मुसलमान सनातनी हैं और भारत में रहने वाले मुसलमान सहित सभी लोग हिंदू हैं।मोहम्मद इलियास ने कहा कि हमे यह मानने में कोई गुरेज नहीं है कि भगवान शंकर हमारे पहले पैगंबर हैं। मौलाना ने कहा कि मुसलमान भी सनातन धर्मी हैं और हिंदुओं के देवता शंकर और पार्वती हमारे भी मां-बाप हैं। मुफ्ती ने आरएसएस के हिंदू राष्ट्र वाले बयान को भी सही ठहराते हुए का कि मुस्लिम हिंदू राष्ट्र के विरोधी नहीं हैं। मुफ्ती मोहम्मद इलियास ने कहा कि जिस तरह से चीन में रहने वाला चीनी, अमेरिका में रहने वाला अमेरिकी है, उसी तरह से हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिंदू है। ये तो हमारा मुल्की नाम है। उन्होंने कहा कि जब हमारे मां-बाप, खून और मुल्क एक है तो इस लिहाज से हमारा धर्म भी एक है। मुफ्ता के इस बयान के बाद कई राजनैतिक संगठनों ने इसका स्वागत किया है लेकिन शंकराचार्य ने इसे अप्राणिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि कुरान में इसका कहीं जिक्र नहीं है। ऐसे में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button