अन्तर्राष्ट्रीय

हिलेरी क्लिंटन ने तोड़ी चुप्पी, कहा नहीं तोड़े कोई नियम

hileri clintonन्यूयॉर्क : ईमेल पते से जुड़े विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उन्होंने अपने निजी और आधिकारिक संवाद के लिए एक ही ईमेल अकाउंट रखने का विकल्प अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुना लेकिन यह भी स्वीकार किया कि अगर वह अपने आधिकारिक कामों के लिए सरकारी ईमेल का इस्तेमाल करतीं, तो बेहतर होता। इस मुद्दे के उछलने के बाद कल अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में हिलेरी ने संवाददाताओं को बताया, पीछे मुड़कर देखने पर लगता है कि यदि मैंने एक दूसरे ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल किया होता और एक दूसरा फोन रखा होता तो बेहतर होता। लेकिन उस समय यह कोई खास मुददा नहीं लगता था। बहरहाल, हिलेरी ने दावा किया कि उन्होंने एक ही ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करके कोई नियम नहीं तोड़ा था और न ही उनके ईमेल से कोई भी गोपनीय जानकारी भेजी गई थी। उन्होंने कहा, मैंने हर उस नियम का पूरी तरह पालन किया, जिससे मैं बंधी थी। मैंने ईमेल के जरिए किसी को भी कोई गोपनीय सामग्री नहीं भेजी। उन्होंने कहा, मेरे काम से जुड़े अधिकतर ईमेल सरकारी अधिकारियों को उनके सरकारी पतों पर भेजे गए, जिसका अर्थ है कि उन्हें तत्काल ही विदेश मंत्रालय में सिस्टम द्वारा ग्रहण कर लिया गया होगा और संरक्षित कर दिया गया होगा।
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महिला सशक्तीकरण सम्मेलन को संबोधित करने आईं हिलेरी ने कहा कि उन्हें महसूस होता है कि यदि वह दो ईमेल अकाउंट इस्तेमाल करतीं, तो बेहतर होता। वर्ष 2016 के चुनावों के लिए शीर्ष डेमोक्रेटिक उम्मीदवार उन्होंने कहा, जब मुझे विदेश मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला, तो मैंने सुविधा के लिहाज से अपने निजी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करना पसंद किया और विदेश मंत्रालय ने इसपर अनुमति दी थी। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुक्षे लगा कि मेरे काम और निजी ईमेल के लिए दो की जगह एक ही उपकरण रखना आसान होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने ही काम से जुड़े अपने सभी ईमल सार्वजनिक करने के लिए विदेश मंत्रालय से कहकर एक अभूतपूर्व कदम उठाया था।

Related Articles

Back to top button