यहाँ लड़कियों की स्कर्ट नापकर बनता है होटल का बिल, जितनी छोटी स्कर्ट उतना कम बिल
वर्तमान समय किसी भी व्यापार को चलाने के लिए बहुत मुश्किल माना जा रहा हैं क्योंकि कॉम्पिटिशन के इस जमाने में हर कोई चाहता है कि उसका व्यापार बड़े जोर-शोर से चले और कस्टमर्स को लुभाने के लिए लोग आये दिन नई तरकीबें निकालते रहते हैं। ऐसी ही एक तरकीब निकाली है चीन के एक रेस्तरां ने जिसने ग्राहकों को लुभाने का एक अजीब सा प्रयोग शुरू किया है। यहां लड़कियां जितनी छोटी स्कर्ट पहनकर आती हैं। उन्हें बिल में उतना ही डिस्काउंट दिया जाता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
यह रेस्तरां पूर्वी चीन के जिनान शहर में हैं। यहां महिला ग्राहकों के पहुंचने पर कर्मचारी उनकी स्कर्ट का नाप लेते हैं और उसी के मुताबिक उन्हें खाने के बिल में छूट मिलती है।कर्मचारी इंची टेप लेकर यह नापते हैं कि महिला की स्कर्ट उसके घुटने से कितने इंच ऊपर है।
जितनी छोटी स्कर्ट उतना बिल में छूट जी हाँ अगर स्कर्ट घुटने से तीन इंच ऊपर है तो रेस्तरां बिल में 20 फीसदी की छूट देता है। घुटने से 13 इंच ऊंची स्कर्ट पर बिल में 90 फीसदी तक छूट दी जाती है। यांग जिया हॉटपॉट रेस्तरां चीन के चोंगकिंग शहर में लजीज खाने के लिए मशहूर है।