रवि शास्त्री को 56 साल की उम्र में हुआ प्यार, बॉलीवुड की इस बड़ी अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट, जाने पूरी सच्चाई

मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही है कि खेल जगत और फिल्म जगत अफेयर के चलते हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा है इसमें कोई दो रॉय नही है,अभी हाल ही में खेल जगत में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले इंडियन टीम के कोच रविशास्त्री को 56 वर्ष की उम्र में एक बॉलीवुड अभिनेत्री से हुआ प्यार, कर रहे है उस बड़ी अभिनेत्री के साथ डेट नाम जानकर आप भी हैरानी में पड़ जायेगें।
दरअसल इन दिनों जो रविशास्त्री के संबंध में सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है,वह कोई नई बात नही है पर 56 वर्ष की उम्र में डेट करना थोड़ा सोचने का विषय है। आपको बता दें कि सूत्रों की माने तो इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री और एयर लिफ्ट अभिनेत्री के साथ डेट कर रही है,और बेहद खुबसूरत है ,जिस अभिनेत्री की बात की जा रही है वो फिल्मों में काम करने के पश्चात दर्शकों को होमलैंड और वेवर्ड पाइंस जैसे अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उनके प्रभाव शाली प्रदर्शन के साथ ही सबको अपनी ओर आकार्षित कर लिया है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस अभिनेत्री का नाम निम्रत कौर है,जिसको लेकर इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री चर्चा का विषय बने हुये है,निम्रत कौर कोच रवि शास्त्री से डेटिंग कर रही है,एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कई वर्षो से संबंध चले आ रहे है। आपको बता दें कि वर्ष 2015 से यह जोड़ी अक्सर जर्मन कार के लॉंच इवेंट के साथ में दिखाई देती है इन दोनो की प्रेम कहानी उसी समय से चल रही है,रवि शास्त्री अपनी पत्नी से अलग हो चुके है,उसी के बाद से ये खबरे अलग अलग जगहों पर वायरल रही है
इसके अतिरिक्त बता दें कि 1985 में रवि शास्त्री और अमृता सिंह के संबंध में भी काफी चर्चायें हुई थी, हालांकि यह रिश्ता अधिक दिनो तक चल नही सका। जिसके पश्चात 1990 में रितु सिंह से शादी कर ली थी,जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में दोनो अलग रह रहे है। तो वही रविशास्त्री इन दिनों इंग्लैड दौरे के चलते व्यस्थ चल रहे है, इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है?हालाकि आज रवि शास्त्री ने इन खबरों का खंडन किया है और साथ ही निम्रत कौर ने भी तवीत करके इस बात बेबुनियाद बताया है सो जो मीडिया की खबर है उसपर विराम लग गया है ,