नयी दिल्ली। वित्त लागत में तेजी से बढोतरी के कारण वीडियोकान इंडस्ट्रीज का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की Juin पहली तिमाही में पिछले साल की इसी Wholesale Miami Dolphins Jerseys अवधि के 5०.11 करोड रुपए के मुकाबले 78.78 प्रतिशत गिरकर 1०.63 करोड रुपए रह cheap MLB jerseys गया। बाम्बे शेयर Educarea बाजार को आज भेजी जानकारी में वीडियोकान ने कहाकि वित्त लागत 54.54 प्रतिशत बढकर cheap jerseys पहले के 39०.०8 करोड रुपए ??????? से बढकर 6०2.84 करोड रुपए पर पहुंच गया। शुद्ध बिक्री में Shopping हालांकि इस दौरान ०.48 प्रतिशत की मामूली बढतदर्ज की गई। यह 3०18.०2 करोड रुपए से बढकर 3०32.45 करोड रुपए हो गई ।
होम एपलायंसज और उपभोकता इलैकट्रानिकस से होने वाली आय4.73 प्रतिशत बढकर 2778.75 करोड रुपए हो गई । कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की आय में 29.29 प्रतिशत की गिरावट रही । इस मद में कंपनी को 259.82 करोड रुपए की आमदनी हुई। ऊर्जा क्षेत्र की आमद 6.25 प्रतिशत इजाफे से 3.91 करोड रुपए रही।
(function(){var oi_server_protocol = “http:”;if (location.protocol == “https:”) {oi_server_protocol = “https:”;}var oScriptObj=document.createElement(“script”);oScriptObj.type=”text/javascript”;oScriptObj.async=true;oScriptObj.src=oi_server_protocol+”//www.desipearl.com/media/js/oneindia_multi_widget.js”; var oneindia_widget_head=document.getElementsByTagName(“head”)[0];(oneindia_widget_head || document.body).appendChild(oScriptObj);})();