रेखा ज्यादातर इवेंट, अवॉर्ड फंक्शन और शादी में कांजीवरम और बनारसी साड़ी पहने हुई देखी जाती हैं। रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में 48 साल हो गए हैं। रेखा की एक्टिंग के अलावा लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। यहां तक कि 64 साल की उम्र में भी वह कम उम्र की हीरोइनों को खूबसूरती में मात देती हैं।