इस दिन नींबू के टुकड़े करके चुपचाप इस जगह पर फेंक दें, आयेगा इतना पैसा की सम्भल नहीं पायेगे
यह तो हम सभी जानते ही है की हमारे भाग्य में जो लिखा है या होना है होता तो वही है लेकिन कुछ प्रयासों और कोशिशों से बहुत बुरे को कम बुरे में और अच्छे को बहुत अच्छे में बदला जा सकता है. यदि आपके सितारे गर्दिश में चल रहे हों तो कुछ खास जतन कर दिनों की प्रतिकूलता को अनुकूलता में बदला जा सकता है.कुछ लोग टोने-टोटकों को अंधविश्वास मानते हैं और कुछ लोगों का इन पर अटूट विश्वास होता है। अगर आप भी इन सब में विश्वास करते हैं तो आपके लिए नींबू के ये टोटके बहुत काम के हैं। नींबू के ये टोटके आपको मालामाल कर सकते हैं और आपकी किस्मत बदल सकते हैं।हफ्ते के इस दिन एक नींबू के टुकड़े करके चुपचाप फेंक दें इस जगह, आयेगा इतना पैसा की सम्भल नहीं पायेगे
धन प्राप्ति के लिए
वैसे तो निम्बू से जुड़े कई सरे टोन टोटके बताये गये है लेकिन आज हम आपको जिस उपाय के बारे में बताने जा रहे है वो बेहद ही लाभकारी है और इस सच्चे मन से करने पर आपको भी अवश्य ह लाभ मिलेगा |इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी लेना है और अब उस पानी में रात के समय 2 निम्बू डाल कर रख दे और सुबह उठकर सबसे पहले उन निम्बुओं को पानी से बाहर कर ले और उस पानी को अपने घर के चारों दिशाओं में डाल दे और फिर उन निम्बुओं में से एक निम्बू के चार टुकड़े कर के घर के चारों दिशाओं में फेक दे और दुसरे निम्बू को घर के मालिक या फिर जो भी घर में कमाने वाला हो उसके सर से 7 बार वारने के बाद अपनी सभी परेशानियों को भगवान के सामने बता दे और उस निम्बू को भगवान के चरणों में अर्पित कर दे ऐसा करें से आपके घर में सुख समृद्धि का वास होने लगेगा और कभी भी आपके भी में धन की कमी नहीं होगी |
नकारात्मकता दूर करने के लिए
हर कोई यही चाहता है की उसके घर में खुशियाँ बनी रहे किसी भी तरह की नकारात्मक उर्जा का घर में वास ना हो तो इसके लिए आपको बिना किसी से कुछ बताये हुए एक निम्बू और लौंग लेना है और इन दोनों को एक साथ एक कपड़े में बांध कर घर के प्रवेश द्वार पर बांध देना है ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक उर्जा घर से दूर हो जाएँगी और घर में खुशियाँ आएँगी |
नजर उतारने के लिए नींबू के टोटके
बच्चे हो या बूढे नजर किसी को भी लग सकती है. ऐसे में जिस भी व्यक्ति को नजर लगी हो उसके सर से लेकर पैर तक सात बार निंबू घुमा कर वार लें. और फिर उस नींबू के चार टुकड़े कर दें, और फिर किसी सुनसान जगह पर या फिर तिराहे पर फेंक दें. ध्यान रखें कि जब इस नींबू को आप फेंक दें तो उसे पलट कर फिर पीछे ना देखें.
किस्मत के दरवाजे खोलने के नींबू के टोटके
अगर आपको लगता है कि आपका किस्मत आपका साथ नहीं दे रहा है. तो इसके लिए आप एक साबुत नींबू लें और उसे 7 बार अपने ऊपर घुमाकर वारें. और उस नींबू के दो टुकड़े कर दें. अब दोनों टुकड़ों को अपने दोनों हाथ में रख लें और फिर अब बाएं हाथ का टुकड़ा दाई तरफ और दाएं हाथ का टुकड़ा बाएं तरफ फेंक दें. जल्द हीं आपकी किस्मत के दरवाजे खुलने लगेंगे.
नौकरी पाने हेतु
यदि आप नौकरी की तलाश में है और आपको सही नौकरी नहीं मिल पा रही है तो इसके लिए आप एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं आपको सफलता अवश्य मिलेगी |