![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/zeeshan-ansari.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/zeeshan-ansari-300x278.jpg)
गुरचरन कौर साहनी सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट
उपेंद्र यादव (93 रन, 113 गेंद, 8 चौके, तीन छक्के) की उम्दा पारी के साथ विकासदीप ने नाबाद 32 और सुभांश ने 22 रन जोड़े। एलडीए कोचिंग से जीशान अंसारी ने दो विकेट चटकाए। तेजस्व राज, प्रियांशु आनंद और अनिरूद्ध को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में एलडीए कोचिंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीशान अंसारी (55 रन, 54 गेंद, 6 चौके, एक छक्का), प्रियांशु आनंद (नाबाद 46 रन, 43 गेंद, पांच चौका), राहुल रावत (27) और दीपक शर्मा (25) ने दमदार पारियां खेल टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। अखिल इंफ्रा से अतुल मिश्रा, अंशू कपूर और संदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।