टॉप न्यूज़मनोरंजन

OHNO ! कमल हासन की बेटी का ब्रेकअप

मुंबई । कमल हासन की बेटी श्रुति हसन के ब्रेक अप की खबर सार्वजनिक हो गई है। पिछले दो सालों से वे इटली के गायक माइकल कार्लोस के साथ रिलेशनशिप में बताई जाती थीं। माइकल कार्लोस ने सोशल मीडिया पर श्रुति के साथ ब्रेकअप की खबर को सार्वजनिक करते हुए इसे भगवान की इच्छा बताया और साथ में कहा कि वे हमेशा उनकी दोस्त बनी रहेंगी। श्रुति हसन की टीम ने भी इस ब्रेकअप की खबर की पुष्टि की है, लेकिन कहा है कि फिलहाल श्रुति निजी जिंदगी के इस मामले को लेकर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं।
पिछले लंबे वक्त से श्रुति हसन सोशल मीडिया पर लगातार माइकल कार्लोस के साथ अपने फोटोज शेयर करती नजर आ रही हैं। माइकल कार्लोस पिछले साल चेन्नई भी आए थे, जब कमल हासन की फिल्म विश्वरुपम की सिक्वल रिलीज हुई थी। उस वक्त कहा गया था कि कमल हासन ने अपनी बेटी के इस रिश्ते को सहमति दे दी है। श्रुति की टीम ने इस ब्रेकअप की कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन चर्चा है कि माइकल कार्लोस किसी और के प्यार में पड़ गए हैं और इस मामले को लेकर श्रुति के साथ उनका टकराव बढ़ गया था। हिन्दुस्थान समाचार/अनुज
लोकप्रिय खबरें
फोटो और वीडियो गैलरी

Related Articles

Back to top button