कांग्रेस वाले इतनी नफरत करते हैं कि मोदी की जान लेने के सपने देखने लगे हैं
इटारसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब सरकार के मंत्री पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिये बिना उनके एक बयान का जिक्र किया और बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेताओं को मोदी से इतनी नफरत हो गई है कि ‘वे मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं।’ मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में एक विशाल चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस की भी मुझ पर बहुत कृपा है। मैंने सुना कि कांग्रेस के एक बयान बहादुर, मुंहफट ने यहां आकर कहा है कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि सीमा पार मरे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये कांग्रेस के नेता का बयान है, सोचिये। कांग्रेस वालों को आपके मोदी से इतनी नफरत हो गयी है कि वे मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं, लेकिन वह भूल रहे हैं, मोदी की तरफ से मध्य प्रदेश की जनता, पूरे हिन्दूस्तान की जनता बैटिंग कर रही है। अब कांग्रेस वालों को बताना चाहिये कि वो किस टीम से खेल रहे हैं, भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जनता कह रही है कि ‘‘पाकिस्तान और आतंक की पैरवी करने वालों कुछ भी कर लो आयेगा तो…. आगे जनता आवाज देती है… मोदी।’’ उन्होंने कहा कि अगर आप सोच रहे हैं कि कांग्रेस गलत लाइन लेन पर बॉल डाल रही है, नो बॉल डाल रही है तो यह आपका भ्रम है। यह कांग्रेस पूरी तरह एक सोची समझी रणनीति के तहत यह सब कर रही है।