

महिला टीम : सविता सोनकर, कल्याणिका, गुड़िया, शिवांगी, शीला यादव, शिखा गुप्ता, निशा, काजल शर्मा, विभा, अरीबा सिंह सौम्या, आश्ना सिद्दीकी, शगुन, सेजल, जोया।
पुरुष टीम : शिवम सिंह, विकास सिंह, आदर्श, सार्थक पाल, अनुभव मिश्रा, मो. मलिक खान, स्वास्तिक सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, प्रदीप सिंह, अभिषेक कुमार, सुशील, अंकित कुमार, राजपुर, विनोद कुमार, निखिल सिंह, अर्पण सिंह, विशाल सिंह, आशीष कुमार वर्मा, प्रदीप यादव, सचिन सिंह, गणेश पाण्डेय।
इलाहाबाद में होने वाले इवेंट : 100 मीटर, 110 मीटर व 400 मीटर हर्डल, 3000 मीटर स्टीपलचेज, 2000 मीटर स्टीपलचेज, हाई जम्प, पोलवाल्ट, टपट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो।
कानपुर में होने वाले इवेंट : 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड़, लांग जम्प, ट्रिपल जम्प, 4 गुणा 100 मीटर रिले, 4 गुणा 400 मीटर रिले।