

बालिका अंडर-17 सिंगल्स व डबल्स में हासिल की स्वर्णिम सफलता
मानसी ने इसके बाद मिक्स अंडर-17 डबल्स के फाइनल में यूपी के अंश के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए आसाम की मीर तस्नीम व अयान राशिद के साथ जोड़ी को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 21-18, 19-21, 21-18 से मात देकर अपना दूसरा खिताब जीता। मानसी और अंश ने एक-एक अंक के लिए हुई रोमांचक टक्कर के बाद पहला गेम 21-18 से जीता। दूसरे गेम में मीर तस्नीम व अयान ने वापसी करते हुए लगातार अंक जुटाते हुए यह गेम 21-19 से जीता। तीसरे व निर्णायक गेम में यूपी की इस जोड़ी ने शानदार कोर्ट कवरेज और जुगलबंदी के सहारे जीत दर्ज करते हुए खिताब जीत लिया।
मानसी ने इसके बाद मिक्स अंडर-17 डबल्स के फाइनल में यूपी के अंश के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए आसाम की मीर तस्नीम व अयान राशिद के साथ जोड़ी को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 21-18, 19-21, 21-18 से मात देकर अपना दूसरा खिताब जीता। मानसी और अंश ने एक-एक अंक के लिए हुई रोमांचक टक्कर के बाद पहला गेम 21-18 से जीता। दूसरे गेम में मीर तस्नीम व अयान ने वापसी करते हुए लगातार अंक जुटाते हुए यह गेम 21-19 से जीता। तीसरे व निर्णायक गेम में यूपी की इस जोड़ी ने शानदार कोर्ट कवरेज और जुगलबंदी के सहारे जीत दर्ज करते हुए खिताब जीत लिया।
यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षुओं ने जीते दो स्वर्ण सहित चार पदक
