लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच पीयूष यादव (चार विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी के सहारे आस्का वारियर्स ने प्रथम इंडीपेंडेंस ट्राफी में मिनी स्टेडियम अकादमी को सात विकेट से हराया। एनईआर स्टेडियम पर खेले गए निर्धारित 30 ओवर के मैच में मिनी स्टेडियम अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.1 ओवर में 39 रन ही बना सकी। टीम से संजीव गुप्ता (17) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
आस्का वारियर्स से पीयूष यादव ने तीन ओवर में सात रन देकर चार विकेट चटकाए। ओम कुमार व अंकुल तिवारी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में आस्का वारियर्स ने सुमित कनौजिया (नाबाद 15), अभिषेक शुक्ला (नाबाद 8) की पारियों से 16.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।
गुरमान अकादमी की जीत में चमके मोहित व अरविंद
टूर्नामेंट के एनईआर स्टेडियम पर खेले गए मैच में गुरमान अकादमी ने मोहित अरोरा (4 विकेट) और अरविंद गौतम (3 विकेट) की गेंदबाजी से फाॅरेंसिस अकादमी को सात विकेट से हराया। फारेंसिस अकादमी से अभिषेक यादव (24) ने सर्वाधिक रन बनाए। जवाब में गुरमान अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपूर्व सिंह (नाबाद 29) और मो.जावेद (22) की पारियों से 13.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
आस्का वारियर्स से पीयूष यादव ने तीन ओवर में सात रन देकर चार विकेट चटकाए। ओम कुमार व अंकुल तिवारी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में आस्का वारियर्स ने सुमित कनौजिया (नाबाद 15), अभिषेक शुक्ला (नाबाद 8) की पारियों से 16.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।
गुरमान अकादमी की जीत में चमके मोहित व अरविंद
टूर्नामेंट के एनईआर स्टेडियम पर खेले गए मैच में गुरमान अकादमी ने मोहित अरोरा (4 विकेट) और अरविंद गौतम (3 विकेट) की गेंदबाजी से फाॅरेंसिस अकादमी को सात विकेट से हराया। फारेंसिस अकादमी से अभिषेक यादव (24) ने सर्वाधिक रन बनाए। जवाब में गुरमान अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपूर्व सिंह (नाबाद 29) और मो.जावेद (22) की पारियों से 13.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।