ओवैसी के बाप दादाओं ने अपनी लैला के लिए बनवाया ताजमहल : वसीम रिजवी
नई दिल्ली : सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) और एनआरसी के विरोध के बीच अब बयानबाजी और भी ज्यादा तल्ख होती नजर आ रही है. हाल ही में एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था. वहीं अब शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अकरुद्दीन ओवैसी को जवाब दिया है. वसीम रिजवी ने ओवैसी का जवाब देते हुए कहा है कि ओवैसी के बाप दादाओं ने अपनी लैला के लिए ताजमहल बनवाया था, उन्होंने हिंदुस्तानियों के लिए कुछ नहीं बनवाया. रिजवी ने आगे कहा, ”मुगलों ने मंदिरों को तोड़कर जामा मस्जिदें बनवाई हैं. अयोध्या, काशी, मथुरा और हरिद्वार में मस्जिदें हिंदुओ की उदारवादिता है. उन्होंने ओवैसी से सवाल करते हुए कहा, क्या कभी मक्का जैसी जगहों पर मंदिर बनवाए जा सकते हैं. ये मुस्लिम कट्टरपंथियों का असली चेहरा है.” इससे पहले केंद्रिय मंत्री गिरिराज सिंह ने अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा, आप भारत को डराने का काम न करें. गिरिराज सिंह ने कहा, ”वो मुगल लुटेरे थे. आप भारत को डराने का काम न करें. जिन्ना के रास्ते पर न चलें. भारतवंशी अब जाग चुके हैं.”
गौरतलब है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा, ”हमको डरने या घबराने की जरुरत नहीं है. परेशान होने की जरुरत नहीं है. हमको इनके बातों में आने की जरुरत नहीं है. आज लोग जो पूछ रहे हैं कि मुसलमान के पास क्या है. मैं कहना चाहता हूं तू मेरा कागज देखना चाहता है. अरे आठ सौ बरस तक मैंने इस मुल्क पर हुक्मरानी की है. ये मुल्क मेरा था, मेरा है और मेरा रहेगा. आबा-ओ-अजदाद ने इस मुल्क को चारमीनार दिया, मक्का मस्जिद दिया, जामा मस्जिद दिया, कुतुबमीनार दिया. अरे हिंदुस्तान का वजीर-ए-आजम जिस लाल किले पर झंडा फहराता है वो भी मेरे आबा-ओ-अजदाद ने दिया.