सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ने किया था पार्टी का खुलासा, जानिए क्रूज़ पार्टी पर कैसे पहुंची NCB और कैसे किया भंडाफोड़
Cruise Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज़ पार्टी में ड्रग्स का जो भंडाफोड़ किया वो हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इस क्रूज पार्टी की भनक एनसीबी को कैसे लगी और कैसे एनसीबी ने मौके पर पहुंचकर इस ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि उनकी टीमें मुंबई और गोवा मे ड्रग्स से जुड़ी करवाई करती रहती हैं. इसी करवाई के दौरान 24 सितंबर को गोवा मे एनसीबी की टीम ने अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई अगिसियालोस डिमेट्रीएड्स को गिरफ़्तार किया था. एनसीबी को उसके पास से कुछ मात्रा मे चरस मिला था. अगिसियालोस को एनसीबी ने दो मामलों मे पहले भी गिरफ़्तार किया है.
एनसीबी ने कुछ दिन पहले कुणाल जानी नाम के होटेल मालिक को गिरफ़्तार किया था. कुणाल जानी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त हुआ करता था. बताया जा रहा है की कुणाल जानी से पूछताछ केदौरान एनसीबी को इस क्रूज़ पार्टी की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर ही एनसीबी ने पूरी छापेमारी की प्लानिंग की और इस ऑप्रेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
कुणाल जानी पर आरोप है वो मिडल मैन की तरह काम करता था यानी की ड्रग पेडलर और क्लाइंट के बिच वो था. वहीं दूसरे सूत्र यह भी खुलासा कर रहे हैं की इस क्रूज़ पर कुछ डाउटफुल है ऐसा सीआईएसएफ़ की टीम को भी लगा था. इसके बाद सीआईएसएफ़ मे भी अपने इनपुट एनसीबी से साझा किए थे. और फिर एनसीबी ने 22 से 25 लोगों की एक टीम बनाई और पैसेंजर बनकर क्रूज़ पर सवार हो गए और इस पार्टी का भंडा फोड़ किया.
क्रूज ड्रग पार्टी का मामला अब बढ़ता जा रहा है. मुंबई पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मुंबई NCB के साथ अब दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात की NCB टीमें भी इस इन्वेस्टिगेशन में जुड़ गई हैं. ये टीमें 4 लोगों को लेकर मुंबई NCB के ऑफिस पहुंची है. इन्हें हिरासत में लिया गया है. अभी इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि NCB की ओर से नहीं की गई है. अब तक सिर्फ 11 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है. इनमें आर्यन खान समेत 8 लोग क्रूज से, अरबाज मर्चेंट का दोस्त श्रेयस, 1 शख्स जोगेश्वरी से और 1 ओड़िशा से गिरफ्तार हुए हैं.
आपको बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी की गिरफ्त में हैं. अब उनकी कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. इस हाईप्रोफाइल केस से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है. फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स इस बुरे वक्त में शाहरुख खान के परिवार का सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं.