जीवनशैली

आज ही बेडरूम में करें ये चार काम, चमक उठेगा आपका वैवाहिक जीवन

हर इंसान के जीवन में उसका शयन कक्ष बहुत मायने रखता है, जहां आकर वह अपने पूरे दिन की थकान को दूर करता है, और अपना सबसे अधिक समय इसी कमरे में व्यतीत करता है। शयनकक्ष में उपस्थित पलंग का भी उसके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है।

यदि कोई व्यक्ति राई व नमक को एक पुड़िया में बांधकर अपने पलंग के नीचे रखता है, तो उसके वैवाहिक जीवन को किसी की नजर नहीं लगती है।

यदि कोई व्यक्ति अपने पलंग या तकिया के नीचे स्टील का छोटा चाक़ू रखता है, तो इससे उसके आस-पास कोई भी बुरी शक्ति नहीं आती है और डरावने सपने से भी उसे मुक्ति मिलती है।

यदि आप बुधवार के दिन भगवान गणेश का व्रत रखकर उन्हें गुलाब का फूल अर्पित कर, उस गुलाब को अपने पलंग के गद्दे के नीचे रखते है, तो इससे आपके जीवन में आने वाले सभी दिन शुभ हो जाते है।

मोर पंख को हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है यदि आप इसे अपने पलंग के गद्दे के नीचे रखते है, तो इससे निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा आपके घर को तनाव मुक्त करती है।

Related Articles

Back to top button