बिहार में कोरोना के 226 नए मरीज, 10 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 226 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1114 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 226 संक्रमित की पहचान हुई है, जिसमें सबसे अधिक पटना में 114 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों अरवल और भागलपुर में 10-10 और सहरसा में 13 मरीज सामने आए हैं।
बिहार में बीते 10 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। 22 जून को बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 409 थी जबकि दो जुलाई को बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1114 हो गई है।
लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत बताई जा रही है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,25,971 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में फिलहाल रिकवरी रेट 98.39 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान 142 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं । सक्रिय मरीजों में अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं।