पंजाब

‘आप’ सरकार में बेबस जालंधर पुलिस, जालंधर के मौजूदा DCP नरेश डोगरा पर दर्ज की धारा 307

जालंधरः दुकानदार की मामूली लड़ाई के बाद जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा से हुई डीसीपी नरेश डोगरा की मामूली कहासुनी के बाद मामले में नरेश डोगरा पर धारा 307 ओर SC एक्ट के अधीन पर्चा दर्ज किया गया है।

आप सरकार के आगे बोनी पड़ रही जालंधर पुलिस को अपने मौजूदा डीसीपी पर पर्चा दर्ज ही करना पड़ा। विवाद को सुलझाने एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के आफ़िस में नरेश डोगरा को बुलाकर वहां पर राजीनामे के दौरान नरेश डोगरा पर आरोप लगा कि उस आफ़िस में डोगरा ने मारपीट की और जाति सूचक शब्द कहे।

आम आदमी पार्टी पार्टी के आगे ना तो डोगरा की चली नहीं अन्य पुलिस अधिकारियों की। हालत ये थी कि पुलिस को अपने डीसीपी पर पर्चा दर्ज करना पड़ा। नरेश डोगरा पर हत्या के प्रयास सहित SC एक्ट का मामला दर्ज किया गया। स्थिति ऐसी थी कि जालंधर पुलिस आम आदमी पार्टी के दबाव में अपने ही डीसीपी रैंक के अधिकारी पर मामला दर्ज करने में लगी थी।

Related Articles

Back to top button