फीचर्डराष्ट्रीय

कश्मीर में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

bhariश्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर घाटी में मंगलवार को इस मौसम की सबसे भारी बर्फबारी दर्ज की गई जिसके कारण सामान्य जनजीवन ठप पड़ गया तथा घाटी का देश के बाकी हिस्सों से सड़क एवं हवाई संपर्क पूरी तरह टूट गया। घाटी में मंगलवार तड़के से ही हिमपात शुरू हो गया तथा जब स्थानीय लोगों की आंख खुली तो घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई थी। पिछले सप्ताह घाटी में हल्की बर्फबारी हुई थी। घाटी के अन्य हिस्सों से मिली खबर के अनुसार मंगलवार को अपराह्न तक घाटी के अन्य हिस्सों में भी भारी बर्फबारी जारी रही। राजधानी श्रीनगर सहित कई अन्य कस्बों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। अधिकारियों ने श्रीनगर में बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है इसके बावजूद मुख्य मार्ग अभी भी बर्फ से ढके हुए हैं जिसके कारण यातायात ठप पड़ गया है। एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने बताया कि पीर पंजाल पहाड़ी इलाके में बर्फबारी बहुत अधिक मात्रा में हो रही है जिसके कारण घाटी को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद हो गया है। घाटी को देश से जोड़ने वाला जवाहर सुरंग जिस बनिहाल दर्रे से होकर गुजरता है वहां इस सर्दी की सबसे भारी बर्फबारी की खबर है। यातायात विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मिली बर्फबारी की चेतावनी के मद्देनजर राजमार्ग से सभी वाहनों को हटवा दिया था।

Related Articles

Back to top button