माशिमं बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने के पांच दिन शेष, नहीं तो लगेगा पांच हजार रुपये शुल्क
भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पांच दिन बाद भरने पर पांच हजार रुपये विलंब शुल्क लगेगा। कई स्कूलों में नियमित विद्यार्थियों के अभी तक शुल्क के साथ फार्म जमा नहीं हुए है। इस बार भी भोपाल जिले के 300 विद्यार्थियों के फार्म जमा होना शेष है। 31 अक्टूबर तक दो हजार रुपये विलंब शुल्क लगेगा। पिछले साल भी 700 से अधिक स्कूलों द्वारा नियत समय तक विद्यार्थियों के फार्म जमा नहीं किए थे, जिसके बाद मंडल ने शासकीय स्कूलों को फार्म भरने में विलंब शुल्क में छूट दी थी, लेकिन जिन स्कूलों ने पांच हजार रुपये के हिसाब से तीन से चार लाख रुपये मंडल को विलंब शुल्क दिए थे। उसे मंडल ने वापस नहीं किया।
वहीं सरकारी स्कूलों ने शिक्षकों से 10-10 हजार रुपये लेकर विद्यार्थियों के आवेदन भरवाए थे। यह है महत्वपूर्ण तारीख मंडल की 10वीं व 12वीं परीक्षा के फार्म जमा करने की तिथि 30 सितंबर तक 1200 रुपये नियमित शुल्क के साथ निर्धारित थी। इसके बाद मंडल ने एक से 15 अक्टूबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अनुमति दी। 16 से 31 अक्टूबर तक दो हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा किए जा सकते हैं। वहीं, एक से 15 नवंबर तक पांच हजार रुपये विलंब शुल्क लगेगा। इस तिथि में भी विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म जमा नहीं हुए तो 16 से 30 नवंबर तक 10 हजार रुपये विलंब शुल्क लगेगा।
इसके बाद परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले तक 12 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा किया जाएगा। पिछले साल भी 700 से अधिक स्कूलों के डेढ़ हजार विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म जमा नहीं किए थे। इस बार भी भोपाल जिले के करीब 300 विद्यार्थियों के फार्म नहीं भराए हैं। स्कूलों की गलती का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है। अजीत सिंह, अध्यक्ष, प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन अगर विद्यार्थियों के फार्म जमा नहीं हुए है तो यह स्कूल की गलती है। अब विलंब शुल्क के साथ ही फार्म भरना होगा।