
नई दिल्ली: आज दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता व सभी मंत्रियों के स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री संतोष ओझा की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा के तरफ से चुनाव में पूर्वांचलियों की अहम भूमिका और दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने के अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री श्री प्रवेश वर्मा, सरदार मजिंदर सिंह सिरसा, श्री रविंद्र इंद्राज सिंह व सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संगठन और भाजपा सरकार मिल कर दिल्ली को विश्व का सबसे खूबसूरत शहर बनाएंगे, मुख्य काम यमुना मईया की पूर्ण सफाई और वहाँ छठ पूजा का आयोजन करना है उन्होंने पूरी दिल्ली में पूर्वांचल मोर्चा और पूर्वांचल के वोटर का आभार प्रकट करते हुए कहा इनके बिना दिल्ली में भाजपा का सरकार बनना मुश्किल था। मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने फिर एक बार दिल्ली कि जनता और विशेष कर पूर्वांचल के कार्यकर्ता और मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब बारी दिल्ली सरकार की है अब भाजपा सरकार अपने किए हुए हर एक वादा को अगले पांच साल में पूरा करके दिखाएगी।
सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि सत्ता में हम 27 साल बाद भले लौटे हों पर ये जीत 32 साल बाद यानि 1993 के बाद हमें मिली है और अपने कविता के अंदाज में कहा कि सब रेखाओं और समय का खेल है का खेल है और हमारी रेखा आज मुख्यमंत्री बनी। कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये सरकार 24 घंटे दिल्ली के विकास के लिए कार्य कर रही है, सड़क, गंदे पानी, सिवर से सम्बन्धित कोई भी समस्या अगर किसी क्षेत्र में सामने आती है तो उसके लिए 24 घण्टे हम कार्य करने को तैयार हैं, जल्द ही इन समस्याओं से समाधान के लिए 4 डिजिट का हेल्प लाइन नंबर जारी किया जायेगा। सभी नेताओं ने एक स्वर में दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा की मेहनत और दिल्ली में भाजपा के प्रति पूर्वांचल के वोटरों के समर्थन की सराहना की। इस मौके पर श्री संतोष ओझा ने कहा कि दिल्ली हो या देश का कोई भी क्षेत्र पूर्वांचल के लोग जाति से ऊपर उठ कर सिर्फ भाजपा को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं, उन्हें मोदी जी पर पूरा भरोसा है और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा एन डी ए 225 सीट जीत कर बिहार में सरकार बनाएगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री अभय वर्मा, विधायक श्री चंदन चौधरी, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री बृजेश राय, सोशल मीडिया प्रमुख डॉ रोहित उपाध्याय मोर्चा के महामंत्री श्री जगदम्बा सिंह, श्री संजय तिवारी एवं श्री विशाल चंदेल सहित प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष व लगभग 1000 के करीब कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Attending AA meetings have been proven to work for millions of recovering alcoholics and membership is open to everyone who wants to recover from their alcoholism. There are so many books out there on essential oils, that it's hard to know what to buy. Ince - Wikipedia, the free encyclopedia He was so proficient at every aspect of film making that. The development of thise technologies also renewed large-scale foreign investment. However, - both Yamna and sumer had a wheel, and So the following route would be correct and botai would play a great role in Yamna and sumer? Mosquitoes carry the viruses that cause equine encephalomyelitis, which is also called sleeping sickness, a disease that affects the central nervous system. Ming-Lun TZ Ombretta and her family were so gracious and welcoming. The show allows survivors to explain — in their own words — how they overcame life-threatening circumstances without dramatic reenactments. My friends and I especially like visiting the villages, wats and also the waterfalls around Luang Prabang. It must be pressed against the area where the NFC chip is.



