टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पाकिस्तान पर मंडराया बाढ़ का खतरा! भारत की वाटर स्ट्राइक, सलाल डैम और बगलिहार बांध के गेट खोले

नई दिल्ली : भारत ने चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के तीन गेट को खोल दिया है. अभी तक इस बांध को बंद कर पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोका गया था. यह कदम भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने के बाद उठाया था. अब फिर से सलाल डैम के गेट खोलने के बाद पीओके में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है.

पाकिस्तान पर अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भारी बारिश के बाद भारत ने रामबन के बगलिहार डैम का भी गेट खोल दिया है. भारत ये साफ कर चुका है कि जल संधि रद्द हो चुका है. इस वजह से अब ये भारत के ऊपर है कि वह कितना पानी छोड़ता है. इससे पहले चिनाब में पानी रोक दिया गया था और अब डैम खोल दिया गया है. इससे पानी पाकिस्तान पहुंचेगा.

Related Articles

Back to top button