राज्य

12वीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों के उड़े होश

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के सूरजपुर में एक छात्र ने 12वीं कक्षा में फेल होने पर घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय रोहित पुत्र फूल सिंह निवासी चासी, सुरला, तहसील नाहन अपने माता-पिता के साथ सूरजपुर में रहता था। रोहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला में 12वीं कक्षा में पढ़ता था तथा इस बार 12वीं कक्षा के पेपर दिए थे। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें रोहित फेल हो गया। इसके बाद से वह तनाव में था।

मंगलवार दोपहर के समय रोहित अपने कमरे में गया और फंदा लगा लिया। थोड़ी देर बाद जब परिजन कमरे में गए तो रोहित फंदे पर लटका हुआ देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत उसे फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि छात्र द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button