Air Force Day : बेहद रोमांचक होगा एयर शो, मिग-21 आखिरी बार शो में लेगा हिस्सा
नई दिल्ली : आठ अक्तूबर वायु सेना दिवस प्रयागराज वासियों के लिए यादगार होने जा रहा है। इस दिन वायु सेना द्वारा अपने शौर्य का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। एशिया का सबसे बड़ा एयर शो प्रयागराज (Prayagraj)में होगा। जिसमें सेना के कई विमान अपना करतब दिखएगें। संगम क्षेत्र में वायुसेना दिवस पर होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर शो के लिए आपात स्थितियों से निपटने के लिए इंतजामों को परखा गया। शो के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से सेना की ओर से तीन से आठ अक्तूबर तक संगम नोज और आसपास के इलाके में किसी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई है। इस क्षेत्र को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा। तीर्थ पुरोहितों की भी आवाजाही पर रोक रहेगी। इसी के साथ संगम के आसमान पर वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ान भरने लगे हैं।
वायुसेना दिवस पर परेड के साथ हवाई शौर्य प्रदर्शन छह अक्तूबर से आरंभ होगा। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अस्थिर और अनिश्चित भू-राजनीतिक परिदृश्य के कारण, एक मजबूत और विश्वसनीय सेना की आवश्यकता अनिवार्य हो गई है। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र नया आर्थिक और दुनिया के गुरुत्वाकर्षण का रणनीतिक केंद्र और हमें चुनौतियां और अवसर दोनों प्रदान करता है। भारतीय वायु सेना, सबसे दूर तक देखने, सबसे तेज़ पहुंचने और सबसे कठिन हिट करने की अपनी अंतर्निहित क्षमता के साथ इन चुनौतियों को कम करने में महत्वपूर्ण होगी और भारत के प्रक्षेपण में एक आधार बनी रहेगी।
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि हमने 83 एलसीए मार्क एक ए के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। हम इनमें से 97 और विमान चाहते हैं और हमारे पास इनमें से 180 विमान होंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही के माध्यम से सीमा पार स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। हमारी परिचालन योजनाएं गतिशील हैं और विकासशील स्थितियों के अनुसार बदलती रहती हैं। उन जगहों पर जहां संख्या के आधार पर विरोधियों का मुकाबला नहीं किया जा सकता, हम बेहतर रणनीति के जरिए इसका मुकाबला करेंगे। हम संख्याओं के माध्यम से इनपुट के अनुसार अपनी आईएसआर योजनाओं को संशोधित करते रहते हैं।
ग्रुप कैप्टन प्रज्योत ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ अक्टूबर को प्रयागराज के संगम क्षेत्र में हवाई प्रदर्शन सहित 10 एयरबेस से 120 लड़ाकू, परिवहन और हेलीकॉप्टर संचालित होंगे। वहीं मिग-21 आखिरी बार शो में हिस्सा लेगा और सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट जैसे नए विमान भी देखने को मिलेंगे।